भारतीय रेलवे के एक बार फिर ट्रेनों का रद्दिकरण आगे बढाने का भ्रामक पत्र वायरल

कोरोना महामारी के चलते जहाँ पिछले 5 माह से ट्रेनों का संचालन बन्द हैं । वहीं जब भारत सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया लागू की ओर कुछ ट्रेनों को कोरोना स्पैशल के रूप में शुरु किया गया ।

दूसरी तरफ जनता को ये उम्मिद थी की 12 अगस्त के बाद भारत सरकार रेलवे के परिचालन को कुछ राहत प्रदान करेगी ।आज पूर्वोत्तर रेलवे के नाम से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमे लिखा है कि रेलवे ने एक आदेश जारी कर 30 सितम्बर तक सभी तरह की रेलों के संचालन पर रोक लगा दी है । ये रोक सभी मेल एक्सप्रेस पेसेंजर ओर सभी तरह की मैट्रो ट्रेनों पर लागू होगा।

इस अवधि के मध्य के सभी आरक्षण टिकट रद्द घोषित हो गये हैं जिनकी रीफंड प्रक्रिया के बारे में जल्द ही नीती की घोषणा सरकार द्वारा जारी की जायेगी।

ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से खुद रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर जनता को ये जानकारी दी कि रेलवे मंत्रलाय ने अभी ऐसा कोई आदेश जारी नही किया है ।