राष्ट्रीय पर्व को लेकर कलेक्टर ने जारी किए नए दिशानिर्देश... जानिए

धमतरी ;- आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के मद्देनजर एहतियात बरतने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने आवश्यक संशोधित आदेश जारी किए हैं। मुख्य समारोह स्थल डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद पुलिस द्वारा सलामी (गार्ड आॅफ आॅनर) दी जाएगी। इस साल केवल जिला पुलिस बल की टुकड़ी ही परेड और तिरंगे को सलामी देगी। संशोधित आदेश के अनुसार अन्य सुरक्षा बल के लोग परेड में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। इस बार जिले में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्यक्रम स्थल में आमंत्रित नहीं किया जाएगा, किन्तु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनके घर पहुंचकर उन्हें शाॅल, श्रीफल इत्यादि स-सम्मान भेंट किया जाएगा। कलेक्टर ने संशोधित आदेश में कहा है कि मुख्य समारोह में कोरोना वारियर्स, डाॅक्टर, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाए।
इस साल मुख्य समारोह स्थल, अनुभाग स्तर के कार्यक्रम, स्कूल एवं पंचायतों के किसी भी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। स्कूलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम स्कूल के शिक्षक और स्टाॅफ की उपस्थिति में कराया जाएगा, यहां बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। साथ ही जिले के किसी भी स्थल में बच्चों की प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कार्यक्रम स्थल में कुर्सियों के मध्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी प्रतिभागी मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करेंगे तथा कार्यक्रम स्थल की सभी कुर्सियां का सेनिटाइजेशन भी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। इस बार मुख्य कार्यक्रम स्थल में प्रवेश एक ही द्वार से होगा, जिसे थर्मल स्क्रीनर से स्क्रीन किया जाएगा। आदेशित किया गया है कि जिन व्यक्तियों को सर्दी, खांसी, बुखार है, वे लोग शासकीय कार्यालय के ध्वजारोहण, मुख्य कार्यक्रम स्थल, अपने कार्यस्थल में उपस्थित नहीं होंगे तथा अपनी अनुपस्थिति की सूचना कार्यालय प्रमुख को जरूर देंगे। इसके अलावा सर्किट हाउस/रेस्ट हाउस, जहां मुख्य अतिथि रूकंेगे, वहां भी कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को उल्लास एवं भव्य, किन्तु सादगी और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाया जाए। इसका अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह नौ बजे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा..

चुनेश साहू 7049466638