कुंए में डूबने से एक युवक की मौत,कुंए पर जाने की कहकर निकला था युवक

झालावाड/चौमहला 9 अगस्त। झालावाड़ जिले के गंगधार थाने के रातीखेड़ी गांव में 32 वर्षीय युवक सौदानसिह पुत्र रामसिंह की कुँए में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए गंगधार पुलिस एस आई त्रिलोक चन्द ने बताया कि मृतक के भाई तूफानसिह ने बताया कि उसका भाई शाम को 5 बजे के करीब घर से कुँए के लिए निकला था और जब देर रात तक घर नही लौटा तो खोजबीन की सुबह हमने कुँए पर देखा तो उसकी साफी दिखाई दी। कुँए में डूबने की आशंका के चलते जब कुँए में तलाश की तो उसकी लाश कुँए में मिली। जिसे ग्रामीणों की सहायता निकलवाया। सूचना मिलने पर गंगधार पुलिस पहुँची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का चौमहला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंपकर जांच शुरू की।