4 दिन गुजर जाने के बाद भी नही कोरोना रिपोर्ट,24 घण्टे में रिपोर्ट देने के दावो की सरकार की खुली पोल

झालावाड/चौमहला 9 अगस्त। झालावाड जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला कस्बे में जंहा कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।ज़िले में कोरोना से हुई मौत भी चौमहला निवासी थे। वही कोरोना के एक 17 मरीज आने के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्रो से करीब 123 जांच की गई थी। जिसे करीब 4 से 5 दिन हो जाने के बाद भी रिपोर्ट नही आई जिसको लेकर लोगो मे चिंता व भय बना हुआ है। साथ संक्रमित क्षेत्र व सन्देह पूर्ण लोग बेपरवाह बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे है। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।वही रिपोर्ट में देरी होना चिंता का विषय बना हुआ है।सरकार के 24 घण्टे में रिपोर्ट देने की दावो की पोल खुल रही है।इस मामले में ब्लॉक चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी नेे बताया की रिपोर्ट आनेे की आज रात्रि में यह सोमवार को आने की है रिपोर्ट कोटा से आनी है इसलिए समय लग रहा है।