10 वर्षों से चेन क्लोनिंग के धंधे में था संलिप्त,गैंगेस्टर का भी रह चुका है आरोपी, आखिर डीएम साहब को करनी पङी कार्रवाई  चंदौली-जनपद में इस जगह पर गैंगस्टर तथा चेक क्लोनिंग के आरोपी का आवास, जमीन

10 वर्षों से चेन क्लोनिंग के धंधे में था संलिप्त,गैंगेस्टर का भी रह चुका है आरोपी,

आखिर डीएम साहब को करनी पङी कार्रवाई

चंदौली-जनपद में इस जगह पर गैंगस्टर तथा चेक क्लोनिंग के आरोपी का आवास, जमीन तथा वाहनों को किया जब्त,लगाया कुर्की का नोटिस

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली-पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर इलाके में गैंगस्टर व चेक क्लोनिंग के आरोपी राम आशीष सिंह के आवास,जमीन व वाहनों को प्रशासन नेजब्त कर लिया। मौके पर मौजूद सीओ सदर कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति विगत 10 वर्षों से चेक क्लोनिंग के धंधे में लगा हुआ था।जिसने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के अलावा वाराणसी व मुंबई के कुछ चेकों की भी क्लोनिंग की थी।

उसके पूरे गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके विरुद्ध पहले भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है और आज इसकी संपत्ति को ज़ब्त किया जा रहा है।इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएममुगलसराय सिप्पू गिरी,सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह, मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा, अलीनगर थानाध्यक्ष बृजेश तिवारी,उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे। अधिकारीगण ने जिलाधिकारी के आदेश पर मकान के सामने डुगडुगी पिटवा कर एक बोर्ड लगवा दिया जिस पर मामले से संबंधित धाराओं का विवरण अंकित है।