कुचामन में बस्ती के बच्चों को वात्सल्य भोजन करवाकर मनाया अवतरण दिवस

लायंस क्लब कुचामन सिटी के युवा साथी लायन मनोज अग्रवाल ने लायन साथियों के साथ स्टेशन रोड प्रताप नगर कच्ची बस्ती के अभाव ग्रस्त बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि एक ओर जहां युवा अंधाधुंध पश्चातिकरण की ओर आकृष्ट हो रहे हैं वहीं युवा लायन मनोज अग्रवाल ने अपना जन्मदिन कच्ची बस्ती के बच्चे-बच्चियों को वात्सल्य भोजन करवाकर व सभी बच्चों को अध्यापक राम कुमार मेघवाल की अनुशंसा पर स्टेशनरी भेंट कर सादगी पूर्वक मना कर एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।

वरिष्ठ लायन श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि बच्चों ने सभी लायन साथियों का बस्ती में अभिवादन किया। भोजन से पूर्व भोजन मंत्र का सामुहिक उच्चारण किया। उन्होंने बच्चों के अनुशासन व अच्छे संस्कार के लिए अध्यापक राम कुवार मेधवाल को धन्यवाद दिया।

क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में आधुनिकता की अंधी दौड़ में फिजूल खर्च कर जन्मदिन मनाने की होड़ लगी हुई है, वही आज निश्चित तोर पर लायन मनोज अग्रवाल के जन्मदिन से अन्य लायन साथियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

लायन मनोज अग्रवाल ने कहा कि इन बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर मेरे मन को असीम खुशी व शकुन मिला है।

इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन श्यामसुंदर खोखरिया, लायन नरेंद्र शर्मा, लायन आशीष मंत्री, लायन विकास राजोरिया, लायन मनोज अग्रवाल, लायन मनोज लोहिया, लायन अंकित डालूका, लायन सीए नवदीप खोखरिया, लायन सीए मुकेश डालूका, लायन सीए आशीष अग्रवाल के साथ ही रौनक अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सुहानी अग्रवाल व अध्यापक राम कुमार मेघवाल उपस्थित थे।