राखी बांधकर लौट रही महिला के जेवरात व नकदी लूटने वाले 3 लुटेरों को मय माल के पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां मोहनगंज पुलिस द्वारा लूट का खुलासा करते हुए 01 तमंचा, 02 कारतूस 315 बोर, 02 चाकू व लूट का माल , नगद रुपये 2000/- तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि लक्ष्मी सिंह निवासी थाना क्षेत्र शिवरतन गंज अपने पति के साथ अपने भाई को राखी बांधकर वापस रात में 9 बजे लौट रही थीं कि एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर उनका पीछा कर रहे थे और मौका पाकरतीनों ने हमारी बाइक को बाडी कोटवा के पहले खडन्जा के पास हमारी बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी करके रोक लिये पिस्टल चाकू लेकर उतरे मुझे व मेरे पति को मारने पीटने लगे पैसे सोना चांदी मांगने लगे । हमने मंगलसूत्र व चैन देने से मना किया तो चाकू से वार कर दिया । हमारी चैन, मंगलसूत्र व रूपये 25,00/ छीन लिये तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये जिस संबन्ध में थाना मोहनगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि थाना प्रभारी मोहनगंज विश्वनाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर मय हमराह द्वारा बाइट 3 अगस्त को हुए लूटकांड में वांछित एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 अभियुक्त अलीरजा उर्फ टेडे, शनि सिंह, शिवमूरत सिंह उर्फ नानबाबू को भदमर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्त अलीरजा उर्फ टेढ़े के कब्जे से 01 अदद चाकू, लूट के 1000 रुपये नगद, अभियुक्त शनि सिंह के कब्जे से 01 अदद चाकू, लूट का मंगलसूत्र पीली धातु, अभियुक्त शिवमूरत के कब्जे से 01 तमंचा, 02 कारतूस 315 बोर व लूट के 1000 रुपये नगद बरामद हुआ। गिरफतार अभियुक्त शिव मूरत सिंह उर्फ नान बाबू के ऊपर रायबरेली जिले में पहले से ही 2 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।