कुचामन सिटी में भीम आर्मी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

कुचामन सिटी।

शहर के उपखंड कार्यालय में भीम आर्मी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में भीम आर्मी द्वारा यह मुख्य मांग रखी गई डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत प्रभाती लाल जाट को पिछली तबादला सूची में करौली पर स्थानांतरण किया गया है ।
यह नागौर जिले के किसान गरीब जनता की सेवा में 24 घंटे समर्पित रहे हैं इनके स्थानतारण पर नागौर जिले के सभी वर्ग के लोगों में रोष है ।
अंत आपसे निवेदन है कि जनता की सेना में 24 घंटे समर्पित रहने वाले ईमानदार दबंग ऊर्जावान एडीएम प्रभाती लाल जाट का स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से निरस्त करावे ।
और यदि इनका स्थानांतरण रद्द नहीं कराया तो मजबूरन हमें सड़कों पर उग्र आंदोलन करना होगा।

इस अवसर पर भीम आर्मी नावा विधानसभा अध्यक्ष विक्रम प्रसाद जोया, मनजीत कुमार गांधी, राकेश गांधी, बजरंग लाल गांधी, नरेंद्र बागड़ी, महेंद्र भाटी उपस्थित थे।