लबाना समाज ने 51 दीप जलाकर ढोल नगाड़ो ओर डीजे की धुन पर श्री राम की उतारी आरती


डूंगरपुर। बिछीवाड़ा।अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का शिलान्यास करते ही देशभर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी और लोग बाहर निकल कर जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते रेलिया और भगवा झंडे हाथ में लिए आतिशबाजी करते हुए दिखे वही डूंगरपुर के बिछीवाड़ा लबाना कॉलोनी में भी लबाना समाज के द्वारा हनुमान जी मंदिर श्री राम जी के मंदिर में 51 दीप जलाकर ढोल नगाड़ों के साथ आरती उतारी इस दौरान समाज ने बाहर से आये हुवे भक्तों के लिए भी प्रसाद का आयोजन किया। समाज के मुख्या थावरचंद लबाना ने बताया कि इस देश की जनता ओर हिंदुस्तान के सभी राम भक्तों ने अयोध्या मंदिर निर्माण को लेकर तकरीबन 500 सालों से आंदोलन छेड़ा था आंदोलन के दौरान हिंदुस्तान के कई कारसेवक सहित कई राम भक्त साधु संघ सेवक ने अपने प्राणों की आहुति भी दी है हिंदुस्तान के कई राम भक्तों का यह एक सपना था कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का एक भव्य मंदिर बने वह सपना आज देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया है उसके लिए हिंदुस्तान की जनता आभार व्यक्त करती है। इस दौरान केसरीमल लबाना बाबूलाल लबाना अरविंद लबाना जगदीश दिनेश हीरालाल सचिन पवन रविंद्र हर्षद सहित कई लोग उपस्थित रहे।