चकिया कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में सर्पदंश से युवती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चकिया कोतवाली क्षेत्र के बसाढ़ी गांव में बुधवार को सर्पदंश से गीता देवी 32 वर्ष की मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी दोपहर के वक्त घर में सो रही थी कि उसी वक्त सर्प ने उन्हें डंस लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही गीता देवी की मौत के बाद परिजनों मेंं कोहराम मच गया।