चंदौली-जनपद के इस गांव के पंडित जी बने भूमि पूजन के साक्षी, प्रधानमंत्री के साथ बैठकर किया मंत्रोचार, जनपद का बढ़ाया मान

चंदौली- जनपद के इस गांव के पंडित जी बने भूमि पूजन के साक्षी, प्रधानमंत्री के साथ बैठकर किया मंत्रोचार, जनपद का बढ़ाया मान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/पीडीडीयू नगर- अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन में जनपद के सहजौर गांव के गुरुजी पंडित जयप्रकाश त्रिपाठी साक्षी बने। वे पूजन के मुख्य आचार्य रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजन के लिए मंत्रोच्चारण किया। उन्होंने जनपद का मान बढ़ाया है। गुरुजी के गांव में बुधवार की सुबह अलग की खुशी दिखी। लोगों में उत्साह देखा गया। शाम को पीएम के साथ बैठकर पूजन करते हुए उनके पोस्ट को साझा किया तो लाइक व कमेंट करने वालों की झड़ी लग गई।
नगर से महज कुछ किलोमीटर दूर ही सहजौर गांव है। 20 दिन पहले जब पंडित जयप्रकाश त्रिपाठी को भूमि पूजन में शामिल होने का आमंत्रण मिला तो वे काफी गदगद थे। विश्व हिदू परिषद अयोध्या के जरिए गुरुजी को इसकी जानकारी दी गई। यह बात जब लोगों को पता चली तो शुभकामना देने वालों का तांता लग गया। इसका मुख्य उद्देश्य यह रहा कि कई युद्ध के बाद लंबे समय से चले आ रहे मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया। दो अगस्त को पंडित जयप्रकाश त्रिपाठी अयोध्या के लिए रवाना हुए। राममंदिर निर्माण भूमि पूजन में शामिल होना एतिहासिक पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजन करने का मौका मिलने पर भी गुरुजी के चेहरे पर खुशी ला दे रही थी। बुधवार को जब पूजन शुरू हुआ तो गांव का हर व्यक्ति टीवी से चिपक गया। भुज में छह हजार ब्राह्मणों का कर चुके हैं नेतृत्व