चित्रकूट सद्गुगुरु नवरात्री महोत्सव २०१९” में महाष्टमी के दिन सद्गुगुर परिवार के सदस्यों ने मिलकर भक्तिपूर्ण भाव से माँ भगवती की 108 दीपों से महाआरती की|

चित्रकूट “सद्गुगुरु नवरात्री महोत्सव २०१९” में महाष्टमी के दिन सद्गुगुरु परिवार के सदस्यों ने मिलकर भक्तिपूर्ण भाव से माँ भगवती की 108 दीपों से महाआरती की| इस शुभ अवसर पर दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन,कलेक्टर सतना की धर्मपत्नी श्रीमती सिंह एवं पुत्र प्रिमांश सिंह, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफ.डॉ. अभय वर्मा एवं श्रीमती वंदना वर्मा तथा चित्रकूट के नागरिकों ने सभा में उपस्थित होकर डांडिया का अवलोकन किया | राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट