चकिया- तहसील क्षेत्र के इस गांव के पास इस बंधी में  डूबने से बिहार निवासी युवक की मौत, पुलिस के 5 घंटे सर्चिंग ऑपरेशन चलाने के बाद भी हाथ नहीं लगा शव,लौटना पड़ा खाली हाथ, परिजनों में मचा कोहराम

चकिया से इस वक्त की बड़ी खबर

चकिया तहसील क्षेत्र के इस गांव के पास इस बंधी में डूबनेसे बिहार निवासी युवक की मौत, पुलिस के 5 घंटे सर्चिंग ऑपरेशन चलाने के बाद भी हाथ नहीं लगा शव,लौटना पड़ा खाली हाथ, परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/चकिया- कोतवाली क्षेत्र के मुसाखाङ गांव के पास स्थित बांध पर बिहार के भभुआ जिले के सौखरा गांव निवासी शिव कुमार चौहान 26 वर्ष की बंधी में डूबने से मौत हो गई वहीं आसपास के लोगों ने युवक को डूबता देख शोर मचाया और जब तक लोगों की भारी भीऔर लोग खोजबीन शुरु करते तब तक सब पानी में चला गया था जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चकिया कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से मुसाखाङ बंधी पर पानी में 5 घंटेड़ जुटती का सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उसके बाद भी लोगों को मृतक युवक का शव हाथ नहीं लगा लोगों का कहना है कि मृतक युवक बिहार का रहने वाला था और उसे यहां की कोई जानकारी नहीं थी और वह नहाते समय गहरे पानी की ओर चला गया और बंदे का फाटक खुला हुआ था और बंधे के फाटक के नीचे जाने से ही उसकी मौत हो गई है। शव की खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने से पुलिस तथा �परिजनों को खाली हाथ �लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक सब पानी से नहीं निकाला जा सका था वही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सुबह होने पर शव कहीं उतर आता हुआ दिखाई देता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी और उसे निकाला जाएगा।