आखिर ऐसी क्यों की जा रही रजनिति कि लाकडाऊन की जगह कंटेनमेंट जोन किया घोषित

कोरिया 04 अगस्त। जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र बैकुंठपुर को 4 से 6 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने का विरोध करते हुए श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने कहा है कि लॉक डाउन की जगह कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर घरों में दीप जलाने के अलावा आतिशबाजी, मंदिरों में पूजा अर्चना, ध्वज लगाना एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम श्रीराम सेना एवं विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा किया गया था। लेकिन अब कंटेनमेंट जोन घोषित होने की वजह से इस तरह की धार्मिक गतिविधियां संभव नहीं है। जिससे साफ है कि वर्षों पुराने हमारे आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन पर हिंदुओं के उत्साह को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है। श्रीराम सेना प्रमुख प्रमुख संजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। श्रीराम सेना इसका पूरी तरह विरोध करता है। उन्होंने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए 5 अगस्त को इसमें दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक छूट दी जाए।