आर्य समाज मंदिर परिवार ने गो सेवा कर कुचामन में वृक्षारोपण किया

कोरोना महामारी के प्रारंभ से ही महावीर इंटरनेशनल परिवार द्वारा अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड शाकंभरी माताजी मंदिर के पिछे नमक के खारडे में बेसहारा गायों के लिए लगातार गुड पानी हरे चारे की कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों कै लिए दाने की व्यवस्था 130 वें दिन से निरन्तर की जा रही है। इस दौरान लोग भी अपने परिवार के छोटी बड़ी सभी आयोजन सामाजिक सहभागिता के कार्यो के माध्यम से करने लग गए । इसी प्रकार आज आर्य समाज मंदिर परिवार के वरिष्ठ वैद नागरमल मिश्रा कपिल देव शर्मा गजाधर अग्रवाल भेरुलाल सर्वा हरीप्रशाद झवर गीरीराज करवा कमल आर्य द्वारा गोमाता कै लिए चारे गुड़ व पानी कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों दान डालकर गोमाता सैवा कि साथ ही शाकम्बरी माताजी रोड पर महावीर इंटरनेशनल संस्था की ग्रीन भारत-क्लीन भारत योजना के तहत छायादार बड़ पीपल नीम पड़ो का वृक्षारोपण किया संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया , वीर रामावतार गोयल , वीर रतनलाल मेधवाल , नरेन्द्र पहाड़िया राजेश अग्रवाल महेश लढा वार्डन गजेन्द्र सिंह बाबुलाल मेघवाल वृक्षारोपण व जीवदया सेवा में सहयोग किया । संस्था अध्यक्ष कैलाश पांड्या ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।