चावल के भूसे से भरे बोरो की आड़ में शराब तस्कारी करते दो तस्कर और 20 लाख रूपए की अवैध शराब किया जब्त

डूूंगरपुर। जिले में अवैध शराब तस्कारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को बिछीवाड़ा पुलिस को बडी सफलता मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिरी मिली की एक ट्रक में चावलके भूसे से भरे बोरेा की आड़ में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी होकर वाहन एनएच 8 रोड बिछीवाड़ा से रतनपुर बॉर्डर होकर गुजरात तरफ तस्करी के लिए जाने वाले है। मूखबीर सूचना विश्ववानिय होेने पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी व मय जाप्ता के साथ सुबह 11.35 बजे से ओपी रतनपुर के सामने हाईवे पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। इस दौरान 11.50 बजे बिछीवाड़ा तरफ से वाहन एक ट्रक को चालक लेकर हुआ दिखाई दिया। जिस पर पुलिस की ओर से ईशारा देकर रूकवाया वाहन में चालक तथा उसके साथ एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। जिस पर पुछताछ करने पर नाम दिनेश पुत्र भजनाराम उर्फ भजनलाल उम्र 30 साल निवासी मनासीया पोस्ट जसरासर पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर तथा साथ में अन्य व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम तो उसने अपना नाम प्रेमप्रकाश पुत्र मगाराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी खोरू ग्राम पंचायत गस्सु पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर का होना बताया। संदेह होने पर चालक को वाहन में क्या भरा है पूछने पर खाली चावल का भूसा भरा होना बताया। मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने पर वाहन के चालक को मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछने पर अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे होना बताया। जिस वाहन में भरे बोरो को उतरवाया देखा तो बोरो के निचे अंग्रेजी शराब के कार्टन रखे नजर आए। अंग्रेजी शराब के कार्टनों को जाब्त व मजदूरों की मदद से वाहन से निचे उतरा कर गिनती की गई तो एपीसोड गोल्ड व्हिस्की अंग्रेजी शराब के कुल 256 कार्टन फोर सेल इन हरियाणा अंकित मिला। वाहन को चैक करने पर वाहन के केबिन में से चावल के भूसे की बिल बिल्टी हरियाणा से पालनपुर गुजरात की बनी हुई मिली। ट्रक मय चावल भूसे से भरे टाट के बोरों एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। जिला पुलिस की ओर विगत एक वर्ष में कुल 510 प्रकरण दर्ज कर अनुमानित 9.21 करोड़ रूपयों की अवैध शराब तथा 25 बडे ट्रक,42 कारे, 8 मोटर साइकिल, 2पिकअप, 4 स्कूटी जप्त कर कुल 84 वाहन तथा कुल 669 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करी के विरूद्व निरंतर कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में एसएचओ इंद्रजीत परमार, हैड कानि गोविंदलाल,कानि.रिपुदमनसिंह, लोकेंद्र सिंह, राजेश कुमार, एमबीसी कानि. सुनिल कुमार विश्नोई मौजूद थे। कार्यवाही के दौरान कानि. रिपुदमनसिंह का विशेष भूमिका रही।