चंदौली- जनपद में इस जगह कोरोना मरीजों ने अस्पताल जाने से किया मना,कहा- पहले पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाओ उसके बाद चलेंगे, जब दरोगा जी ने पहुंचकर समझाया तो सभी को अस्पताल ले गई स्वास्थ्य विभाग की टीम

चंदौली जनपद में इस जगह कोरोना मरीजों ने अस्पताल जाने से किया मना,कहा- पहले पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाओ उसके बाद चलेंगे, जब दरोगा जी ने पहुंचकर समझाया तो सभी को अस्पताल ले गई स्वास्थ्य विभाग की टीम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

सैयदराजा-नौबतपुर में रविवार को पांच व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को इलाज के लिए एम्बुलेंस लेकर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को मरीजों के परिजनों ने जाने से मना कर दिया।कहा कि हमें कुछ नहीं हुआ है। हम स्वस्थ हैं, पहले आप हमें कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट दिखाइए। उसके बाद हम आप लोगों के साथ अस्पताल इलाज के लिए चलेंगे। यह सुन स्वास्थ्यकर्मी वापस हो गए और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। परिजनों को समझाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। घंटों चली जद्दोजहद के बाद उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने जब परिजनों को समझाया तो स्वास्थ्य टीम के जाने के लिए तैयार हो गए। शनिवार को नौबतपुर के 77 लोगों की जांच की गई थी। इसमें पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चार व्यक्ति एक ही घर के हैं। इन लोगों को लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची थी।