चोरी की 7 मोटर साइकिलों के साथ 3 अन्तरजनपदीय वाहन लिफ्टर गिरफ्तार, 1 हुआ फरार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना कमरौली पुलिस द्वारा चोरी की 07 अदद मोटरसाइकिल के साथ 03 अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए सी ओ मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना कमरौली व जगदीशपुर पुलिस टीम द्वारा सुबह से संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच 2 बाईकों से 4 लोग जाफरगंज सब्जी मण्डी के पास आते दिखे जिन्हें रोककर चेक करना चाहा तो दोनों सवार भागने लगे। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए एक बाइक पर सवार 2 लोगों को व दूसरी बाइक के पीछे बैठे हुए व्यक्ति को पकड़ लिया लेकिन इसी बीच दूसरा बाइक सवार बाइक सहित भागने में सफल रहा।

कड़ाई से पूंछ तांछ में तीनों ने बाईकों की चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर बेचना बताया।अभियुक्तों की निशानदेही पर मालविका स्टील फैक्ट्री के अंदर खंडहर व झाड़ियों में छिपा कर रखी गई 6 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता इस प्रकार है ....

1.अनिल सिंह पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह नि0 ग्राम पूरे राम सिंह मजरे मिर्जागढ़ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

2.जय गोपाल पुत्र शिवचंदर श्रीवास्तव नि0 बरसण्डा पट्टी थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

3.सूर्य प्रकाश तिवारी उर्फ लालबाबू पुत्र रामशंकर तिवारी नि0 जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी व फरार अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ घुघुरू पुत्र कृष्ण कुमार नि0 ग्राम तैतारपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी हैं। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल सिंह के ऊपर मोहनगंज, जामो व जगदीशपुर थाने में कुल 9 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

बाइट, संतोष कुमार सिंह, सी ओ मुसाफिरखाना

रिपोर्ट। अशोक श्रीवास्तव अमेठी