चंदौली -जनपद में आज 47 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इस ब्लॉक में मिले सबसे ज्यादा मरीज, चकिया में भी एक संक्रमित  पांच पुलिसकर्मी व एक अधिवक्ता सहित कई लोग हैं संक्रमित,

जनपद में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार

चंदौली जनपद में आज 47 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इस ब्लॉक में मिले सबसे ज्यादा मरीज, चकिया में भी एक संक्रमित

�पांच पुलिसकर्मी व एक अधिवक्ता सहित कई लोग हैं संक्रमित,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चन्दौली/01 अगस्त 2020 (सू0वि0)�
आज प्राप्त परिणाम में 47 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 2 बालिका, 1 बालक, 10 महिला तथा 37 पुरूष है। इनमे से 1 हरियाणा से, 2 मुम्बई से, 2 पुणे से, 2 पंजाब से, 2 वेस्ट बंगाल से, 1 दुबई से आये है। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 1 स्वास्थ्य कर्मी, 5 पुलिस विभाग से, 1 रेलवे कर्मी, 1 एकाउटेंट, 1 तकनीकी सहायक, 1 अधिवक्ता, 1 बिजनेस मैन, 2 कृषक से संबंधित है। �जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 2, सैयदराजा 15, चहनिया के 1, चकिया से 1, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 1 व ग्रामीण से 11, सकलडीहा से 1, शहाबगंज से 4, धनापुर से 2, नियामताबाद के 4, डी.डी.डी.यू. नगर के 5 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इनमें से 2 व्यक्ति वाराणसी जनपद को संदर्भित है। इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 35 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है।�
इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 901 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 278 रह गयी है। 615 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा अब तक कुल 8 लोगो की मृत्यु हो चूकी है।