ग्राम विकास अधिकारी के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की घटना,जल्द से जल्द लुटेरों को पकड लूट का सामान वापस दिलाने की लगाई गुहार, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा गांव के पास हुए मारपीट और लूट की वारदा


डूंगरपुर।। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके के कनबा गांव के पास बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट कर एक ग्राम विकास अधिकारी को लूट लिया पीड़ित ग्राम विकास अधिकारी ने बिछीवाड़ा थानाधिकारी को एक रिपोर्ट देकर लूट करने वाले अज्ञात लुटेरों पर कानूनी कार्यवाही कर लूट का माल जल्द से जल्द वापिस दिलाने की गुहार लगाई। मिली जानकारी अनुसार प्रवीण कुमार डोडियार जो पंचायत समिति डूंगरपुर की उपरगाम और माडा पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी की पोस्ट पर कार्यरत है। पीड़ित डोडियार ने पुलिस को दी गयी रिपोर्ट में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी डोडियार डूंगरपुर से पालिसोडा की और जा रहे थे ।करीब रात की साढ़े आठ बजे कनबा गांव के आगे बने जम्प के पास अचानक एक बाइक जिस पर तीन जने सवार होकर पीछे से आते हुए बाइक को लात मारकर डोडियार की बाइक के आगे रास्ता रोक कर खड़े हो जाते है इतने में एक और बाइक आती है उस पर भी तीन जने सवार होते है।उन छः जनों ने मिलकर डोडियार के साथ पहले मारपीट की और बाद में 10 हज़ार नगद, करीब दो तौले की सोने की चैन, सैमसंग A50 मॉडल का ऐन्ड्रॉइड मोबाइल,पर्स जिसमे दो बैंकों एसबीआई और केनरा बैंक के एटीएम कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को लूट कर मौके से फरार हो गए।पीड़ित ग्राम विकास अधिकारी ने लूट की घटना की रिपोर्ट थानाधिकारी बिछीवाड़ा को आज सौंपकर जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ लूट लिया गया सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई।