मोहल्ले में गुरुजी ने पढ़ाया पाठ

दिलीप तोलानी

कोरोना काल मे बच्चों को स्कूल से दूर होना पड़ गया अब
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के महत्वकाँक्षी योजना " पढाई तुंहर दुआर " के तहत पढाई तुंहर दुआर जिला नोडल अधिकारी श्री मनोज राय जी, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता पाण्डेय जी, श्री अमित श्रीवास्तव जी, कार्यक्रम समन्वयक श्री रामेश्वर जायसवाल जी एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी श्रीमती वर्षा दुबे के दिशानिर्देश में शिक्षक श्री नितेश सिंगरौल (शिक्षक LB) शा.पूर्व माध्यमिक शाला लिम्हा, संकुलकेन्द्र बेलपान ,तखतपुर ने अपने शाला ग्राम लिम्हा और लिम्ही में वहां के जनप्रतिनिधियों श्री आशीष सिंह ठाकुर (सरपंच- लिम्हा), श्री देवेन्द्र कश्यप (सरपंच - लिम्ही), पूर्व जनपद सदस्य श्री संतोष कौशिक एवं ग्रामवासियों के सहयोग से स्थानीय मंदिर मण्डली व ग्राम पंचायत मे उपलब्ध लाउडस्पीकर यंत्र से "लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षा" देने की कार्य की शुरुआत किये है। जहां कोरोना महामारी में राज्य के सभी स्कूले बंद है , वहीं श्री नितेश सिंगरौल सर द्वारा कोरोना काल के सम्पूर्ण स्वच्छता के मानकों एवं सोशल डिस्टेन्सिग व स्वच्छता मानको का पालन करते हुए ।ग्राम लिम्हा और लिम्ही दोनों गांवों में गाँव के शिक्षित युवाओं का शिक्षा सारथी के रूप में जिनमें शिक्षा सारथी - सुश्री प्रेमलता कश्यप, सुश्री प्रतिभा कश्यप, श्री अक्षय प्रजापति, श्री कुलदीप सिंह ठाकुर, सुश्री उपासना कैवर्त ,श्री जितेन्द्र तिवारी के सक्रिय सहयोग व सहभागिता से "मोबाइल स्कूल /मोहल्ला कक्षा " भी संचालित कर रहे हैं।
सिंगरौल सर के कार्यों में प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री मदन कश्यप सर भी सहयोग कर रहे हैं।
सिंगरौल सर के इस अनुकरणीय कार्य से प्रेरीत होकर "PTD हमर कक्षा ग्रुप " के शिक्षक साथी श्री जी.आर.के.प्रसाद, श्री सरोज दुबे, श्री लवकांत द्विवेदी, श्रीमती रीता मंडल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती प्रिया साहू, श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री गौरीशंकर कौशिक, श्री अमरदीप शर्मा शिक्षकों ने भी अपने स्कूल ग्राम में लाउडस्पीकर से शिक्षा और मोहल्ला कक्षा की शुरुआत करने की कार्ययोजना में जुट गए है।
श्री नितेश सिंगरौल सर के स्कूल एकल शिक्षकीय होते हुए भी ,सर द्वारा बच्चों को कैसे पढाई से जोड़े रखे इसके लिए हर समय नवाचारी करते रहते है और अपने कक्षा को रोचक बनाते है।
श्री सिंगरौल सर के अपने स्कूल ग्रामों में लाउडस्पीकर से शिक्षा और मोहल्ला कक्षा की शुरुआत करने से ग्रामवासियों में खुशी है उनका कहना है कि इस कार्यों से ऐसे बच्चे जिनके पास मोबाईल नहीं है वे बच्चे भी अपनी पढ़ाई पूर्ण कर पायेंगे।
सर के इन कार्यों में सहयोगी सामुदायिकजन श्री टी.आर. कश्यप, श्री देवराम कश्यप, श्री संतोष कैवर्त, श्री पवन सिंह ठाकुर, श्री सियाराम यादव, श्री बलराम यादव, श्री मनहरण लाल साहू है।