पटवारी व आपरेटर किसान से 1.80 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने रिश्वत लेने के अलग-अलग दो मामलों में कार्रवाई की है। एसडीएम कार्यालय चांपा के भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर आपरेटर राजकुमार देवांगन को एक किसान से एक लाख 80 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि दिलाने में सहयोग करने के बदले किसान से रूपये की मांग की गई थी। रिश्वत नहीं देने के कारण किसान की ऋण पुस्तिका को पटवारी ने अपने पास रख लिया था। दरअसल, सक्ती जिले के रायपुरा गांव निवासी किसान बुधराम धीवर और उनकी बहन की जांजगीर जिले के कोसमंदा गांव स्थित जमीन नेशनल हाइवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी।

इसके एवज में अगस्त 2025 में उन्हें 35 लाख 64 हजार रूपये मुआवजा राशि मिली थी। भुगतान के बाद भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और आपरेटर ने उन पर दबाव बनाया कि उन्होंने राशि निकलवाने में मदद की है, इसलिए उन्हें एक लाख 80 हजार रूपये देना होगा।