चकिया-बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पहुंचे एसडीएम व सीओ, त्योहार की शुभकामनाएं देने के साथ लोगों से किया यह अपील 

बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पहुंचे एसडीएम व सीओ, त्योहार की शुभकामनाएं देने के साथ लोगों से किया यह अपील

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

खबर यूपी के जनपद चंदौली के चकिया से है जहां बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने सिकंदरपुर में जाकर लोगों से संपर्क किये। इस दौरान बकरीद के त्यौहार पर लोगों को शुभकामनाएं दिए जाने के साथ-साथ लोगों से अपील किये है कि कोविड-19 को लेकर पूरा देश परेशान है आप लोग अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करें मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अगर घर से बाहर निकलते हैं तो मार्क्स और सोशल डिस्टेंस का जरूर ख्याल करें। क्योंकि आपकी सतर्कता की आप व आपके परिजनों आप के लोगों को सुरक्षित रखेगी।