चंदौली-जनपद में इस जगह पर बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराई,एक की हो गई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली-जनपद में इस जगह पर बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराई,एक की हो गई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/अलीनगर- थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप बृहस्पतिवार की देर रात बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार सरेसर निवासी युवक नीचे गिरा और सड़क किनारे बने नाले से निकली सरिया उसके सीने में धंस गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सरेसर गांव निवासी दरगाही का पुत्र असगर अली (26) टैंकर चालक है। वह बृहस्पतिवार की देर रात घर से बाइक से सिंधीताली के लिए चला था। रात दो बजे के करीब वह जैसे ही गोधना गांव के समीप पहुंचा था कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इससे असगर बाइक से उछल गया और बगल के नाले के समीप गिरा। उसके गिरते ही निकला छड़ उसके सीने में धंस जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त करने क बाद परिवार वालों को सूचित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। असगर की मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। सभी लोग आनन-फानन में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां बेटे के शव को देख मां बेसुध हो जा रही थी। गांव निवासी दरगाही के पांच पुत्रों में असगर तीसरे नंबर पर था और टैंकर चलाकर जीवकोपार्जन कर रहा था। सात वर्ष पहले उसकी शादी हीना से हुई थी। दोनों से कोई बच्चा नहीं था। शुक्रवार को घर के बाहर दरवाजे पर माता जुबोनिशा, पिता दरगाही, पत्नी हीना, भाई यूनुस सहित अन्य लोगों की चीख-पुकार से हर कोई स्तब्ध हो जा रहा था।