अमेठी के व्यापारी से फोन पर मांगी 20 लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी

इस समय अमेठी से बड़ी ख़बर आ रही है जहां एक व्यवसाई से 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए 3 अलग अलग नंबरों से दोपहर में फोन आया। फोन आते ही व्यवसाई व उसका पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

मामला अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र के चौधराना मुहल्ले का है। गिट्टी मोरंग व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान करने वाले मकबूल अहमद के पास दोपहर करीब 3 बजे 3 अलग अलग नंबरों से फोन आता है कि 24 घंटे के अंदर 20 लाख रुपए दे दो अन्यथा तुम्हे जन से मार दिया जाएगा। फोन आते ही व्यवसाई के हांथ पैर फूल गए। उन्होंने घटना कि सूचना तुरंत कोतवाली जायस, सी ओ तिलोई व एसपी अमेठी को दी जिसपर कोतवाली जायस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और और परिवार की सुरक्षा के लिए एक सिपाही की डयूटी लगा दी गई।फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फोन नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाकर उनके लोकेशन को ट्रेस किया का रहा है।

बाइट मकबूल अहमद, व्यवसाई

बाइट दयाराम सरोज, एएसपी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट