चंदौली- जनपद में इस जगह पर मामूली बात को लेकर दो गाँव के लोगों में हुई मारपीट,उपद्रवियों ने तोङा पुलिस जीप,मौके पर पहुंची तीन थाने की फोर्स

चंदौली-जनपद के इस जगह पर मामूली बात को लेकर दो गाँव के लोगों में हुई मारपीट,उपद्रवियों ने तोङा पुलिस वाहन,मौके पर तीन थाने की फोर्स तैनात,डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल,

संवाददाताकार्तिकेयपाण्डेय�

चंदौली/सकलडीहा- कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर और पदुमनाथपुर के ग्रामीणों के मध्य बुधवार को जमकर लाठी ठंडे चले। इसका कारण नागपंचमी के दिन हुई दौड़ प्रतियोगिता में विवाद बताया जा रहा। मारपीट में दोनों पक्षों से 18 लोगों से अधिक लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के वाहन का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर बलुआ और धानापुर पुलिस भी पहुंच गए। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक दर्जन नामजद, 5 दर्जन अज्ञातों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

नागपंचमी के दिन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान बलारपुर व पदुमनाथपुर गांव के युवाओं में कहासुनी हो गई थी। बुधवार को बलारपुर गांव के समीप दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बलारपुर गांव के सोहन (65), मोहन (55), दिनेश (26), सुशीला देवी (55), शैलेन्द्र राम (40), वीरेंद्र (22), राजन राम (45), भीमसेन (29), धीरेन्द्र (37), अंकुश, विशाल, पंकज, गुलाब व पवन घायल हो गए। वहीं पदुमनाथपुर गांव के प्यारे राजभर (55), सिपाही राजभर (45), किशन राजभर (25), देवेन्द्र राजभर (22) व सुनील राजभर (35) को चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सीओ भवनेश चिकारा ने कहा दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर तहकीकात की जा रही है। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा:�
बलारपुर गांव के राजेश की ओर से पदुमनाथपुर के हरिकेश राजभर, विजयी राजभर, विजयी राजभर, कैन्हया राजभर, सुनीब राजभर, प्रेम राजभर सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं पदुमनाथपुर गांव के किशन ने सैलू राम, छोटू राम, अच्छेला, दुलारे, रामधनी और कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया।�