आत्महत्या या फिर ऑनर किलिंग, उलझी पुलिस

अमेठी : कहते हैं "इश्क नचाए जिसको यार, वह फिर नाचे बीच बाजार" यानी प्यार वह चीज है जो सारे नियम कानून ताक पर रख देती है। वह किसी भी बंधन को नहीं मानती ना तो सामाजिक बंधन, ना ही आर्थिक, ना परंपराओं और रीति-रिवाजों और ना ही संप्रदाय, प्रेम किसी को भी नहीं मानता। लेकिन ऐसा देखा गया है की विरोधाभासी प्रेम बहुत दिन तक जिंदा नहीं रहता है। उसे एक न एक दिन इस जालिम दुनिया को त्यागना ही पड़ता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के अमेठी जनपद मुख्यालय के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सैंठा में भी देखने को मिला है। जहां पर देर शाम अलग-अलग संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी युगल जोड़े जिसमें विवाहिता लड़की और अविवाहित लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश कुएं में पड़ी मिली। जिसमें यह तय कर पाना मुश्किल है कि यह आत्महत्या है अथवा ऑनर किलिंग। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण को आत्महत्या मानकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

आपको बता दें कि गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैंठा ग्राम के दो अलग-अलग धर्मों के मानने वाले जिसमें लड़की मुस्लिम तथा लड़का हिंदू धर्म से थे । दोनों का आपस में लंबे समय से प्रेमप्रसंग चलता चल रहा था। दोनों का प्रेम काफी परवान चढ़ा लेकिन दोनों का धर्म अलग अलग होने के चलते किसी भी परिस्थिति में विवाह को मंजूरी ना मिली। एक तरफ जहां लड़के मुकेश की उम्र 21 वर्ष तो वही लड़की खुशबू की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है । बताते हैं कि अभी लगभग एक माह पहले लड़की की शादी प्रतापगढ़ जनपद के एक गांव में कर दी गई और लड़की अपने ससुराल चली गई । लड़की के ससुराल चले जाने के बाद इधर लड़का परेशान रहने लगा । अभी 3 दिनों पहले विवाहिता लड़की ससुराल से वापस आई । लड़के ने लड़की से बात कर गांव से बाहर निकल कर घूमने का तय किया । जिसके लिए लड़के ने गांव की ही एक व्यक्ति से बाइक मांगी और लड़की को बाइक पर बैठा कर सुबह 11:00 बजे ही निकल गया । फिर क्या हुआ किसी को नहीं पता । देर शाम गांव के बाहर एक कुएं के पास मोटरसाइकिल खड़ी दिखाई थी गांव वालों ने आसपास देखा तो कहीं कोई नजर नहीं आया। इसके बाद जब कुएं में झांक कर देखा गया तो लोगों के होश उड़ गए । कुएं में दोनों युगल जोड़े की लाश पड़ी हुई थी । आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव को कुएं से बाहर निकलवाया । इसके उपरांत पंचायत नामा भरते हुए विधिक कार्यवाही कर देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल पुलिस दोनों प्रेमी जोड़े के द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या ही मानते हुए आगे की जांच तथा कार्यवाही शुरू कर दी है।

बाईट - दयाराम सरोज (अपर पुलिस अधीक्षक)

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट