कोविड हास्पिटल में उपलब्ध कोविड बेडों की संख्या की स्थिति की भी समीक्षा

रिपोर्टर:- ललित शुक्ल


सीतापुर जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आयीं महानिरीक्षक, निबंधन/आयुक्त स्टाम्प उ0प्र0/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने मंगलवार की सुबह पी0ए0सी0 गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर को निर्देश दिये कि कूड़ा निस्तारण के लिये बनाये जाने वाले सालिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थल का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये। उन्होंने जिला विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि शनिवार एवं रविवार को कराये जाने वाले विशेष सफाई अभियान के दौरान सभी सफाई कर्मचारी ड्रेस, आई0डी0 आदि पहनकर कार्य करेंगे तथा सभी की कार्य के दौरान फोटो संकलित करायी जाये।
नोडल अधिकारी ने गत भ्रमण में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि पुलिस, मण्डी, सफाई कर्मचारी आदि का शासन के निर्देशानुसार रेण्डम सैम्पलिंग अधिक से अधिक करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूह द्वारा अधिक से अधिक मास्क बनवाये जायें तथा उनका वितरण कराया जाये। जेल में महिला बैरक, बच्चा बैरक एवं वृद्ध कैदियों की शतप्रतिशत सैम्पलिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के कोविड हास्पिटल में उपलब्ध कोविड बेडों की संख्या की स्थिति की भी समीक्षा की।