चित्रकूट मानिकपुर महाविद्यालय के छात्रों ने राज्यमंत्री का रास्ता रोककर ज्ञापन सौंपा*

चित्रकूट मानिकपुर *महाविद्यालय के छात्रों ने राज्यमंत्री का रास्ता रोककर ज्ञापन सौंपा* राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर के छात्रों के द्वारा भारी संख्या में इकट्ठा होकर मानिकपुर के मारकुंडी तिराहे पर राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग मा0 चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी को रास्ता रोककर महाविद्यालय की परास्नातक स्तर तक कि मान्यता के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा वहीं इस सम्बंध में मंत्री जी ने 21 तारीख तक का समय मांगा है एवं जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करने का अस्वाशन दिया ,ज्ञापन सौंपने में एक सैकड़ा से भी ज्यादा छात्र उपस्थित रहे एवं छात्रों में काफी रोष था प्रमुख रूप से गुरु मिश्रा, रौशन,रोहित त्रिपाठी ,जानकीशरण ,तरुण,मोहित त्रिपाठी,आकाश,मयंक,आदि एक सैकड़ा से भी अधिक छात्र उपस्थित रहे राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट