छोटे व्यापारियों की दुकान बंद? शराब दुकान को चालु रखने के भेद-भाव नियमों के लिए ज्ञापन सौंपा

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़ धमतरी:-मंगल बाज़ार को बंद और शराब दुकान को चालु रखने के भेद-भाव नियमों के लिए नगर पंचायत कुरूद के निर्णयों के ख़िलाफ़ आज ज्ञापन सौंपा गया,


बढ़ते हुवे कोरोना संक्रमण को देखते हुवे कुरुद नगर पंचायत द्वारा प्रसिद्ध कुरुद मंगल बाजार को अस्थायी बंद करने के निर्णय को लेकर नगर पंचायत के पार्षद और समाजसेवी भानु चन्द्राकर द्वारा प्रभारी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन देकर जनता की आवाज को मुखर करते हुवे भानु चन्द्राकर ने सिटीअपडेट संवाददाता से चर्चा में कहा कि कुरूद नगर पंचायत मे भीड़-भाड को रोकने मंगल बाज़ार के नाम से क्षेत्र-जिला प्रसिद्ध सब्ज़ी एवं फूटकर व्यापार को बंद करना छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय है, दुसरी तरफ कुरूद के देशी शराब दुकान और वहाँ की अव्यवस्था के चलते मंगल बाज़ार से ज़्यादा भीड़-भाड होता है जिसके चलते कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल सकता है,

नगर से लेकर प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार है, बेहद अव्यवस्था और अलोकतंत्र निर्णयों के चलते आम नागरिकों और छोटे छोटे सब्ज़ी व्यापारी से लेकर फुटकर व्यापारियों को जीवन जीना दूभर हो गया है ! नगर पंचायत मे और भी विभिन्न समस्याएँ है जिसके चलते आज मैने प्रभारी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को इन नियमों को ठीक करने के लिए ज्ञापन सौंपा हूँ !

यदि जल्द से जल्द इन अव्यवस्थाओं और जनहित के ख़िलाफ़ वाले निर्णय को बदला नही गया या शराब दुकान को बंद नही किया गया तो मै अपने सभी वार्ड के साथियों और फुटकर व्यापारी एवं सब्ज़ी व्यापारियों के साथ धरना-प्रदर्शन, हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे!