गुप्ता जी का काम बोलता है,कुछ बोलने की जरुरत ही नहीं है - अरविन्द जरोली



उदयपुर के नगर निगम की टीम ने डूंगरपुर शहर का किया भ्रमण -

टीम के सदस्यों ने कहा सच में बहुत खूबसूरत शहर है डूंगरपुर -

सभापति ने टीम सदस्यों का किया स्वागत,भेट में दिया तुलसी जी का पौधा-

डूंगरपुर - पुरे देश में स्वच्छता और सुंदरता की नजीर बन चूका डूंगरपुर निकाय अब प्रदेश में अन्य निकायों के लिए विकास और नवाचारों के लिए उदाहरण बन चूका है,शहरी निकाय के मुखिया के.के.गुप्ता ने अपने ऐतिहासिक कार्यकाल में शहर की तस्वीर बदल दी और ये शहर अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता और नवाचारों के लिए जाना जाता है इस शहर से सिखने के लिए अब अन्य निकाय से जनप्रतिनधि और अधिकारी शहर का भ्रमण करते है और कहते है कि शहर में किये गए कार्यो को कहने की जरुरत नहीं यहाँ का काम बोलता है। मंगलवार को झीलों की नगरी उदयपुर से नगर निगम की टीम ने राजस्व कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द जरोली के नेतृत्व में डूंगरपुर शहर का भ्रमण किया और डूंगरपुर निकाय द्वारा किये गए कार्यो को देखा और अधिकारियो से कार्यो के बारे में चर्चा की,टीम ने निकाय के कचरा निस्तारण केंद्र,गोशाला,दिकरियो की वाड़ी,ऑडिटरयिम,मैरिज हॉल,वसुंधरा विहार कॉलोनी,शहीद पार्क,महिलाओ का उन्नति सेंटर,बादल महल,गेपसागर झील,बर्ड सेंच्युरी पार्क सहित कई स्थानों का भम्रण किया सभी ने निकायों के कार्यो की जमकर प्रशंसा की और कहा कि कोन कहता है कि काम नहीं हो सकता है बस काम करने का जज्बा होना चाहिए,सभापति के.के.गुप्ता ने अपने जूनून और होसलो से पुरे शहर की तस्वीर ही बदल दी। अंत में सभी सदस्यों ने सभापति से मुलाकत की और राजस्व शाखा के निरीक्षक अरविन्द जरोली ने कहा कि शहर में जो काम हुए वो स्वयं बोल रहे है,हमारे उदयपुर में तो नया तो कुछ नहीं और जो पुराना है वो भी खण्डर हो रहा है,उदयपुर जरूर झीलों की नगरी है और पर्यटक आते है यहाँ पर आपके शहर की खूबसूरती उदयपुर से भी बढ़कर है निश्चित ही डूंगरपुर पर्यटकों से लबालब रहेगा और पुरे देश में अपनी स्वच्छता और विकास कार्यो के कारण एक अमिट छाप छोड़ेगा। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि हमने धरातल पर कार्य किया और शहरवासियों के सहयोग से शहर की तस्वीर को बदला आज जो आप सूंदर शहर देख रहे है उसकी सफलता का पूरा श्रेय शहरवासी को जाता है,सभापति ने कहा कि हमने शहर में शहरवासियों के हित हेतु प्रतिदिन नवाचार करते हुए शहर के हित हेतु कार्य किये है,आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शान से कहता है कि इस शहर की स्वच्छता और सुंदरता पर हमें गर्व है। सभापति ने कहा कि डूंगरपुर निकाय ने निकाय के कार्यो के अतिरिक्त इतने काम किये है जिन्हे आपको हम बता भी नहीं सकते है,हमने बच्चो के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये,वही युवाओ के लिए अत्याधुनिक लाइब्रेरी और जिम की स्थापना की वही महिलाओ के लिए सिलाई केन्द्रो की स्थापना की तो बुजर्ग के लिए सूंदर पार्क बनाये है,हमने हर क्षेत्र,हर वार्ड में कार्य किया है। सभापति ने सभी सदस्यों को डूंगपुर निकाय का प्रतिक चिन्ह और तुलसी का पौधा वितरित किया। इस अवसर पर उदयपुर निकाय के राजस्व कमेटी के सदस्य लोकेश कोठारी, राजस्व अधिकारी दिनेश शर्मा,विधि अधिकारी भूपेंद्र जैन और महेंद्र ओझा सहित डूंगरपुर निकाय के उपसभापति फ़ख़रुद्दीनबोहरा,आयुक्त गणेशलालखराड़ीऔर पार्षद मौजूद रहे।