पीस कमेटी की बैठक आयोजित, जनता सीधे अपनी समस्या को लेकर आये-अंगद सिंह

राम केवल यादव की रिपोर्ट

त्यौहारों की सकुशल सम्पन्नता के लिये कोतवाली पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे नवागत कोतवाल अंगद प्रताप सिंह ने बैठक में आये सभी सम्भ्रांत नागरिको, धर्मगुरुओ, जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक की गयी। जिसमे आने वाले समय मे बकरीद व रक्षा बंधन त्यौहार की सकुशल सम्पन्नता के लिये सहयोग देने की अपील किये। साथ ही उन्होंने अपनी कार्य शैली के बारे में मौजूद लोगों को अवगत कराया तथा सभी लोगो से पुलिस को सहयोग करने की अपील किये। इस दौरान उन्होंने अपनी नौकरी के दरम्यान के कुछ बेहतरीन क्षण के अनुभव को साझा किये। उन्होंने कहा कि जहाँ स्वार्थ होता है वहाँ अन्याय होता है। हम न्यायप्रिय है, हमारे समय में किसी के भी साथ अन्याय नही होगा। कोतवाली क्षेत्र में निस्वार्थ से काम करता रहूँगा। बस आप सबके मदद व सहयोग की अपेक्षा है। वैसे हम संगठन के तहत बधे हुये है, जिसके तहत काम करना होता है। यदि विपरीत जगह की ओर जाते है तब उसका विरोध होता है। इसलिए संगठन के ही हिसाब से चलना चाहिये। जिसका अहसास हमे बाद मे होता है। हम युवा व सीनियर लोगो से भी सीखते है उस पर अध्ययन चिंतन करते हुये काम करता हु। फिर उसमे खुद को ढालता हु। मुझे जिम्मेदारी भरा पद मिला है जिसे बखूबी निर्वहन करना है। जिसके लिए आप सभी जिम्मेदार व जनप्रतिनिधियों से अपील है कि गाँव के ज्यादातर जमीनी मामले का निस्तारण निष्पक्ष ढंग से कर देना चाहिये। जो थाने पर ही न आये। हम जब तक कोतवाली में रहूँगा अन्याय नही होगा। लेकिन इस अपेक्षा के साथ खुद अन्यायी के साथ खड़े नही होंगे। कोतवाली क्षेत्र में हो रही संदिग्ध गतिविधियों की सटीक जानकारी देने पर सूचना देने वाली गोपनीयता जगजाहिर नही होगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक एस बी यादव, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान दुलापुर कला जंग बहादुर, चन्द्रशेखर यादव प्रधान कपूरपुर, शंकरलाल कोटेदार, राम जी यादव प्रधान गरथोलिया, मुकेश यादव प्रधान राजापुर कल्यान, कामता प्रसाद सिंह हरिहरपुर, शिवदर्शन यादव प्रधान लोहंगपुर, रमेश सिंह प्रधान कोरवा, राम प्रताप पाण्डेय प्रधान पनियार, हनुमान प्रसाद यादव प्रधान नोहरेपुर, बबलू प्रधान सनहा, राम मिलन पूर्व प्रधान, सरयू यादव समाजसेवी, संजय सिंह प्रधान सरायखेमा, राजकुमार वर्मा व्यापार मण्डल शाहगढ़ आदि लोग मौजूद रहे।