भू-माफियाओं से नहीं अब किसान को कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर से है खतरा

कोरिया 27 जुलाई। जिला मुख्यालय मे अब भू-माफियाओं से जितना खतरा भूमि अवैध तरीके से हडपनें मे नहीं है, उतना ही खतरा अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष से किसानों को है। अब तक मुख्यालय मे भू-माफिया ही जमीनों को हडपनें के मामले मे आगे आते है तो वहीं भू-माफियाओं पर केश भी दर्ज हुए है, किन्तु अब जितना खतरा भू-माफियाओं से नहीं उतना ही डर किसानों को कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर से लोग अपनी जमीन बचानेन मे डरने लगे है। ताजा मामले की जानकारी मिली है कि जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के द्वारा अपने सत्ता शासन के बल पर सलवा के एक किसान मो. युसुफ आ. नजीर अली की भूमि खसरा नं. 20/2 को अवैध तरीके से अपनें कब्जे मे कर लिया गया है। किसान के द्वारा जब अपनी जमीन जिला अध्यक्ष से मांगनें गए तो जिला अध्यक्ष का कहना था की मै जमीन नहीं दुंगा जो करना है कर लो। मजबुर किसान कलेक्टर कार्यालय मे लगनेंं वाले जनदर्शन मे भी इस शिकायत को किया जहां से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। किसान ने कहा कि हमारी जमींन हमारे पट्टे की है जिसका सीमांकन भी किया जा चुका है इसके बाद भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के द्वारा हमारी भूमि नहीं दी जा रही है हमारी भूमि को उनके द्वारा हत्तता उठाकर घेर दिया गया है। हम गरीब तबके के लोग हैं इसलिए हमें न्याय नहीं मिल रहा है जिला अध्यक्ष के पोल्टी फॉर्म की शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा की जा चुकी है किंतु सत्ता शासन के बल पर उनके पोल्टी फॉर्म पर भी प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई उल्टा जिला अध्यक्ष नजीर अजहर हमें धमकी दे रहे हैं कि यह जमीन मुझे दे दो अभी मैं जीतना रुपये दे रहा हूं उसे रख लो बाद में एक फूटी कौड़ी भी तुम्हें नहीं दूंगा और जो मेरा करना है वह कर लो अभी छत्तीसगढ़ में मेरी सरकार है मैं जो चाहूंगा वही होगा। पिडित परिवार ने बताया कि हमारे द्वारा अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक भी शिकायत की गई है किंतु अधिकारी भी किसी प्रकार से हमारी मदद नहीं कर रहे हैं ग्रामीणों के द्वारा कई बार बैठक भी की गई जिस बैठक में जिला अध्यक्ष नजीर अजहर को बुलाया गया किंतु नजीर अजहर ने कहा कि मैं किसी भी बैठक में नहीं आऊंगा जो मैं बोलता हूं वह तुम लोग करो। पीड़ित परिवार ने बताया है कि अब हमें न्याय स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव के द्वारा मिलेगी हम उनसे मिलकर अपनी समस्या बताएंगे तथा न्याय की गुहार लगाएंगे।