5 अगस्त को भूमि पूजन की खुसी में झूम रहा पूर्वी करावल नगर मंडल,भजन कीर्तन का आयोजन।

यूं तो अयोध्या में हिंदू और मुस्लिम के बीच जमीन को लेकर दशकों तक विवाद रहा लेकिन अब राम मंदिर के निर्माण से दोनों धर्मों के बीच दूरियां कम होती दिख रही हैं। मुस्लिम भक्तों में भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर उत्साह है। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, के अन्य लोग उपस्थित रहेंगे ,राम लाला के मंदिर का 5 अगस्त को भूमि स्वम् प्रधानमंत्री करेंगे उसकके बाद देश को सम्बोधित करेंगे। राम लाला अब टेंट से निकल मंदिर में जल्द विराजमान होंगे इसको लेकर देश खुसी का माहौल है और दशकों से चली आ रही हिन्दू आस्था राम मंदिर संकल्प पूरा होने वाला है इसी के चलते नवीन शाहदरा दिल्ली में पूर्वी करावल नगर मंडल महिला मोर्चा की टीम नेर्शाक्त विहार करावल नगर क्षेत्र दयाल पुर दिल्ली 94 हर्षोल्लास के साथ सोसल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए भजन कीर्तन का आयोजन किया जिसमें समस्त महिलाओं ने राम भजन व भक्तिमय भजन में पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया और खुसी जाहिर की के आखिरकार वो दिन आ ही गया जिस दिन का देशवासियों को दशकों से इंतजार था इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की कर्मठ पूर्वी करावल नगर मंडल उपाध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेविका योगमाया देवी ने की कार्यक्रम में नवीन शाहदरा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु सिसोदिया,शिवानी,महुआ,सत्यविरि, वर्षा, गुनगुन,मीरा आदि बहनों ने जमकर राम भजनों का गुणगान किया । इस मौके पर नवीन अध्यक्ष मधु सिसोदिया व मंडल उपाध्यक्ष योगमाया देवी ने किया कुछ बताया की हम सबको इतनी खुसी है कि हम बता नही सकते बरसो से राम मंदिर का सपना अब साकार होने जा रहा राम लाला अब टेंट से निकलर मंदिर में विराजमान होने जा रहे है अब मंदिर जल्द बनकर तैयार हो जयगा और राम भक्त अपने प्रभु के दर्शन कर पायंगेराम भजन कीर्तन में लीन महिलाये कितनी खुस है इनका मानना है कि अब धरती का उद्धार होना निचित है आखिरकार एक बार फिर सत्य की विजय हुई है दशकों से सनातन धर्म का इंतजर अब खत्म हुआ है और जो मोदी सरकार ने कर दिखया वो काफी सहरानीय है आजतक कोई राम मंदिर का मुद्दा नही सुलझा पाया । देश मे एक बार फिर 5 अगस्त को दीपावली का पर्व जैसा देखने को मिलेगा आप भी अपने घर बैठे घर पर 5 दीपक मिट्टी के अवश्य जलाए ओर राम मन्दिर भूमि पूजन का हिस्सा बने।