चकिया-कोतवाली क्षेत्र के इस गांव के नाबालिक प्रेमी युगल ने इस मंदिर में रचाई शादी, दोनों के परिवार वाले शादी से थे नाखुश,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चकिया-कोतवाली क्षेत्र के इस गांव के नाबालिक प्रेमी युगल ने इस मंदिर में रचाई शादी, दोनों के परिवार वाले शादी से थे नाखुश,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी राज कुमार राजभर का 17 वर्षीय पुत्र सुनील राजभर तथा लालपुर के ही गांव निवासी संतोष खरवार की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति खरवार के बीच लगभग 6 महीने पूर्व से प्रेम संबंध चल रहा था और इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं हुई थी।जिसके बाद इन दोनों के बीच में आपस में करीबियां बढ़ते ही दोनों ने शादी की बात कही और शादी करने के लिए राजी हो गए जिसके बाद दोनों नाबालिक प्रेमी युगल ने क्षेत्र के डफलपूरा स्थित एक किसी मंदिर में पहुंचकर आपस में सिंदूर डालकर शादी रचा ली जिसके बाद जब इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो लड़की के परिवार वालों ने चकिया कोतवाली में इसकी सूचना दिया वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई वही चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर से चकिया चौकी इंचार्ज शिव बाबू यादव ने दोनों नाबालिग प्रेमी युगलों को गिरफ्तार कर लिया और वही देर शाम तक दोनों से पूछताछ चलती रही। वहीं लड़की लगातार अपने प्रेमी के साथ रहने की बात करती रही। वही दोनों से पूछताछ के बाद लड़के को जेल भेज दिया गया और परिवार वालों को वापस घर भेजा गया।

उक्त मामले के बाबा चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि लड़के द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उससे कुछ लालच देकर ले जाकर शादी कर लिया गया था जिस आरोप में लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।