नगरपरिषद की बोर्ड बैठक सम्पन्न


सभापति ने कहा बिना पक्षपात किये शहर को उचाईयो पर पहुंचाया

बोर्ड बैठक में अहम् फेसलो पर सदस्यों ने लगायी मोहर

डूंगरपुर - स्वच्छ और सुंदर शहर के नाम से अब पुरे देश में जाना जाने वाला डूंगरपुर शहर में बिना पक्षपात किये हर वार्ड और हर क्षेत्र में भरपूर कार्य किया जिसकी बदौलत आज पूरा शहर देश सहित अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चूका है,हमने केवल वादे नहीं किये बल्कि उन वादों को पूरा किया इसलिए हमारे ये पांच साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा ये बात सोमवार को आयोजित नगरपरिषद के बोर्ड बैठक में पार्षद और कमचारियों को सम्बोदित करते हुए नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने सम्बोदित करते हुए कही। सोमवार को परिषद के सुन्दर सिंह भडारी हॉल में बोर्ड बैठक आयोजित की गयी जिसमे नगरपरिषद के आयुक्त गणेशलाल खराड़ी,उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा,प्रतिपक्ष नेता अंसार अहमद सहित वार्ड पार्षद और नए और पूर्व मनोनीत पार्षद उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद रोशन दोशी,गोपाल गाँधी,नीलेश पटेल, घनी अहमद और कैलाश यादव का शाल और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्य्रकम सभापति ने बोर्ड बिंदुओ पर चर्चा की जिसमे बजट वर्ष 2018-19 के पुनः नियोजन अंक स्वीकृति पर एवं निर्माण शाखा में जारी की गयी निविदा की प्रशासनिक स्वीकृति,एकल निविदा एवं कार्यादेश एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार विमर्श,भवन निर्माण स्वीकृति व स्टेट ग्रान एक्ट तथा कच्ची बस्ती नियमन के पत्तो की पत्रावलियों पर अनुमोदन और विचार विमर्श,कोविड 19 में निकले गयी अल्पकालीन निविदाओं तथा आपदा सामग्री क्रय करने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर विचार विमर्श,खाचा भूमि की पत्रावलियों का अनुमोदन एवं आवासीय भूमि का वाणिज्यिक उपयोग परिवर्तन करने की पत्रावलियों पर विचार विमर्श और अनुमोदन,कोविड 19 में नगरपरिषद की दुकानों का किराये में दो माह की छूट दिए जाने पर विचार विमर्श,नगरपरिषद का स्टाफिंग पेट्रन लागू किये जाने व् नवीन नियुक्तियों एवं रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने का अनुमोदन और विचार विमर्श,आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों के बारे में विचार विमर्श,निकाय शहरी क्षेत्र के बाहर पट्टे जारी करने पर विचार विमर्श सहित अन्य बिन्दुओ पर विचार विमर्श और अनुमोदन किया गया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सभापति ने कहा कि नगरपरिषद ने अपने पांच साल के कार्यकाल में केवल कार्य करने पर विश्वास किया,हमने सब वार्डो को समान समझ कर कार्य किया है आज शहर के हर क्षेत्र का विकास किया गया है, पांच सालो में निकाय ने जमीन से लेकर आसमा तक का सफर नापा है, हमने निकाय के कार्यो को केवल सड़के,नालिया और लाइट तक सिमित तक नहीं रखा हमने शहर के प्रत्येक नागरिक के भावनाओ के सपनो को पूर्ण किया है,हमने परिषद के कार्यो का दायरा बढ़ाया और आज सब क्षेत्रों में कार्य करके पुरे प्रदेश में लोहा मनवाया है। हमने पांच साल में शहर की स्वच्छता को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई वही मजबूत और ठोस विकास कार्यो की बदौलत विकास से परचम लहराया है जिसका जीवित उदहारण शहर में शॉपिंग मॉल,सिनेमाघर,ऑडिटरयिम,मैरिज हॉल,अटल बिहारी सामुदायिक भवन,बर्ड सेंच्युरी पार्क,शहीद पार्क सहित और अन्य कार्य जो आज शहर की शान बन गए है,हमने धरातल पर कार्य किया और जिसका नतीजा है की हमारे कार्यो की प्रशंसा देश के महामहिम राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री कर चुके है। हमने देश प्रदेश के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है। सभापति ने कहा कि शहरवासियो को उनके सपनो का शहर बनाकर हमने दिया है। सभापति ने बोर्ड बैठक में आये सभी सदस्यों का धन्यवाद अर्पित किया और शहर विकास में सदैव भागीदारी निभाने की बात कही। कार्य्रकम में नए मनोनीत पार्षद रोशन दोशी ने कहा कि में शहर की राजनीति में 30 वर्षो से हु पर इन पांच सालो में जो विकास हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ है,सच में सभापति के.के.गुप्ता ने शहरी विकास में पुरे देश की निकाय को आईना दिखाया है,में जरूर उनके विपक्ष पार्टी का हु पर जो कार्य हुआ है उसकी प्रशंसा किये बिना नहीं रह सकता हु,वही नीलेश पटेल ने भी शहरी स्वच्छता और सुंदरता की प्रशंसा की और सभापति को शहरी विकास हेतु धन्यवाद अर्पित किया। कार्य्रकम में पूर्व मनोनीत पार्षद का भी सम्मान किया गया जिसमे प्रभुलाल पटेल,ईश्वर भट्ट,राजेश डेंडु,नटवरलाल पाटीदार का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्य्रकम में समस्त पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे।