कुचामन में गोस्वामी तुलसीदासजी जयंती पर वृक्षारोपण व गो सेवा


गोस्वामी तुलसीदासजी जिन्हीने भारत के महान ग्रंथ रामचरितमानस की रचना की जो भारत के सभी राज्यों वह सभी धर्मो में श्रद्धा के साथ पढ़ा जाता है ऐसे महान संत की जन्म जयंती पर महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा राजकीय अम्बेडकर छात्रावास के बहार खुले जंगल की सफाई कराई व तारबंधी कराकर अम्बेडकर वाटिका में छायादार फल फुल के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें जोन सचिव सुभाष पहाड़िया वीर महेश जोशी वीर रामावतार गोयल वीर रतनलाल मेंघवाल महेश लढा नरेंद्र जैन राजेश अग्रवाल वार्डन गजेंद्र सिंह भैरुँ सिंह बाबुलाल मेंघवाल ने पुरी मेहनत से जंगल को वाटिका के रुप में परिवर्तन करने पर संस्था ने धन्यवाद दिया ।

साथ ही संस्था की लोक डाउन प्रारंभ से जीवदया सेवा 123 दिन से निरन्तर जारी है जिसमें गोमाता हेतु हरा चारा गुड पानी कुत्तों बिस्कुट पक्षियों को दान शाकंभरी माताजी मंदिर के पिछे खारडे मे डाला गया ।