अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर शहर में तैयारी शुरु -



सभापति ने अपने वार्ड में बाटे दीपक और तुलसी का पौधा-

कहा 5 अगस्त को शहर में मने दीपावली सा उत्सव -

डूंगरपुर - अयोध्या में 5 अगस्त को भगवान श्री राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर जहा पूरा देश उत्सव मनाएगा वही राज्य के डूंगरपुर शहर में भी इस दिनांक पर महा उत्सव मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। शहर में 5 अगस्त को दिवाली सा उत्सव मनाने को लेकर नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है इस दिनांक को पुरे शहर को दीपो से जगमग करने और घरो पर धर्म ध्वजा फहराने का कार्य किया जाएगा,सभापति द्वारा इस शुभ घड़ी को महा उत्सव मनाने हेतु अपने स्तर पर शहर के प्रत्येक घर में पांच दीपक दिए जा रहे है वही एक तुलसी का पौधा दिया जा रहा है जिसका वितरण सोमवार को सभापति ने अपने ही वार्ड से किया। सभापति ने अपने वार्ड के परिवारों को पांच दिपक और तुलसी का पौधा वितरित किया और 5 अगस्त को पुरे घर को रौशनी से जगमग करने करके महा उत्सव मनाने की अपील की। सभापति ने कहा सनातन धर्म के लिए 5 अगस्त को सबसे बड़ा दिन इस दिन हमारे मर्यादा पुरषोतम भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा इस मंदिर निर्माण हेतु हमारे पूर्वज सही हमने काफी संघर्ष किया है और 5 अगस्त को वो दिन आ ही गया जब अयोध्या में हमारे आराध्य देव भगवान श्री राम का मंदिर के निर्माण की नीव रखी जा रही है,हम सभी का मन प्रफुलित है कि भगवान् की जन्मभूमि पर मंदिर बन रहा है इस मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को सनातन धर्म धूमधाम से मनाये और घरो को रौशनी से जगमग करे। सभापति ने कहा कि शहर के घरो पर हमारे द्वारा धर्म ध्वजा भी फहरायी जायेगी,जल्द ही सभी के घरो पर हमारे द्वारा धर्म ध्वजा पहुचायी जायेगी। मँगवालर से वार्ड संख्या 1,2,3,4,6,10,11,16,19,21,22,23,24,28 में वार्ड पार्षद से वार्डवासी पांच-पांच दीपक और तुलसी का पौधा प्राप्त कर सकेंगे वही दूसरे चरण में अन्य वार्डो में दीपक और तुलसी का पौधा वितरित किया जायेगा। कार्य्रकम में वार्ड के चिराग व्यास,अल्पेश जैन,देवेंद्र जैन,कमलेश पंडा,कुसुमलता दोषी,सतीश जैन,स्वरुप जैन,बालकृष्ण व्यास,पार्षद नीलम श्रीमाल,महिपाल जोहियाला,विजेंद्र साद,बेचरलाल भोई,समाजसेवी शिला सुथार,पूजा और देवेंद्र सुथार सहित वार्डवासी मौजूद रहे।