गोस्वामी तुलसीदास जंयती का आनलाईन आयोजन

श्री कुचामन गौशाला एवं लायंस क्लब कुचामन सिटी के संयुक्त तत्वाधान में युगपुरुष गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष में एक व्याख्यानमाला का ऑनलाइन आयोजन लायन श्याम सुंदर मंत्री के संयोजन मे किया गया। संयोजक मंत्री ने जानकारी दी कि योगी जी सद् संस्कार समिति का संचालन करते हैं जिसकी स्थापना 2000 मैं शिक्षा एवं संस्कार के विस्तार हेतु हुई। संस्था का मुख्य कार्यक्रम गीता ज्ञान प्रतियोगिता स्कूलों में आयोजित करने का है, हर वर्ष 300 विद्यालयों के 200000 छात्र इस में भाग लेते हैं। संस्था द्वारा संस्कार बिंदु मासिक पत्र एवं संस्कार सौरभ, संस्कार सुहाष आदि पुस्तकों का प्रकाशन किया जाता है। इस व्याख्यान मे लगभग 50 व्यक्तियों की सहभागिता रही। इस व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता योगी रमन नाथ महाराज संस्थापक सद् संसकार समिति सांभर लेक थे। योगी रमण नाथ व डॉ राधेश्याम शुक्ला हेदराबाद ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन व उनके राम व हनुमान भक्ति एवं उनके द्वारा रचित ग्रंथों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो तुलसीदास जी ने 13 ग्रंथों की रचना की थी लेकिन उनमें से मुख्य रूप से रामचरितमानस को ही बहुत अधिक लोकप्रियता मिली। इस ग्रंथ की रचना से उन्होंने राम नाम को घर-घर में पहुंचाया तथा उन्हें भी जन जन के कवि के रूप में ख्याति मिली। व्याख्यानमाला में स्वागत उद्बोधन श्री कुचामन गौशाला अध्यक्ष नंदकिशोर बिरला ने दिया। मीटिंग की ऑनलाइन सारी व्यवस्था सुरेश जी शर्मा व उमेश जी शर्मा हैदराबाद प्रवासी ने की। व्याख्यानमाला के अंत में धन्यवाद लायंस क्लब कुचामनसिटी के अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने ज्ञापित किया