कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भेटुआ हुआ सेनेटाइज

शाहगढ़-अमेठी से राम केवल यादव की रिपोर्ट

कोविड 19 कोरोना महामारी से लड़ने के लिये जिले का प्रशासनिक जहाँ अमला पूरी तरह से मुस्तैद है। वही जमीनी पटल पर फायर विभाग भी कदम से कदम मिलते हुये कार्य कर रहा है। विदित हो कि फायर सर्विस स्टेशन अमेठी यूनिट ने आज सोमवार को भेटुआ विकास खण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुँची। विद्यालय परिसर, कमरों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। लीडिंग फायर मैन विनोद कुमार ने मौजूद कर्मियों से कहा कि कोरोना को हम सब आपसी सहयोग से हरा देंगे लेकिन उसके लिये हमे एक दूसरे का सहयोग करना होगा। सोशल डिस्टेंशिंग का पूरी तरह से अनुपालन करना पड़ेगा। इस काम को आगे बढ़ाते हुये हम सभी को छात्राओं व अभिभावकों को भी प्रेरित करना होगा। फिर इस महामारी से जंग जीत सकते है। अमेठी जिला भी कोरोना से पूरी तरह शून्य हो जायेगा। इस मौके पर फायर मैन रमेश यादव, प्रेम प्रकाश, अरविंद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।