देवरिया बाजार (अम्बेडकर नगर) विधान सभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम सभा मदुआना में श्यामदेव यादव के पत्नी के निधन एवं विधान सभा क्षेत्र टाण्डा के ग्राम सभा धारूपुर में सुषमा देवी(29) वर्ष पत्न

देवरिया बाजार (अम्बेडकर नगर) विधान सभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम सभा मदुआना में श्यामदेव यादव के पत्नी के निधन एवं विधान सभा क्षेत्र टाण्डा के ग्राम सभा धारूपुर में सुषमा देवी(29) वर्ष पत्नी प्रदीप राव के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त शामिल होकर पीड़ित परिजनों को ढाँढस बंधाया ।इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे निषाद,विधानसभा अध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा,बसपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,रमेश चन्द्र,मंगल दीप,सूरज निषाद,राम प्रवेश,बाकेलाल गौतम,अन्नू कन्नौजिया,संजीव गौतम आदि कार्यकता मौजूद रहे।