चकिया-उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापारियों की बैठक, व्यापारियों ने दिया अपना अपना सुझाव, जिलाधिकारी के निर्देशों का है लोगों को इंतजार

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापारियों की बैठक, व्यापारियों ने दिया अपना अपना सुझाव, जिलाधिकारी के निर्देशों का है लोगों को इंतजार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/चकिया- आपको बता दें कि चकिया नगर में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे चकिया नगर गु हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था जिसमें कि पूरे चकिया नगर की दुकानों को बंद �करा दिया गया था और आवागमन को चारों तरफ से रोक दिया गया है। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी हैं। वही 15 दिन बीत जाने के बाद चकिया नगर के व्यापारियों द्वारा दुकान खोले जाने को लेकर उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा से कहा गया था। इसको लेकर आज उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा के नेतृत्व में नगर स्थित तहसील परिसर में व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। जिसमें की �व्यापारियों द्वारा �शासन के निर्देशानुसार दुकान खोले जाने की मांग की गई। व्यापारियों ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है तथा शनिवार और रविवार को बंद करने का निर्देश दिया गया है उसी तरह से चकिया नगर की भी सभी दुकानों को खुलवाया जाए। जिससे कि व्यापारियों की रोजी रोटी चल सके अन्यथा अगर ज्यादा समय तक दुकानों को बंद कराया गया तो बड़ी दुकानों में काम कर अपने परिवार का खर्च चलाने वाले लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।

हालांकि आपको बता दें कि व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझाव के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है�

वही इस बाबत उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि नगर के व्यापारियों के बातों को जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचाया जाएगा और जैसा जिलाधिकारी महोदय का निर्देश होगा उस तरफ से उनके निर्देशों का पालन कराया जाएगा। और आज शाम तक कोई ना कोई निर्णय जरूर लिया जाएगा।

वही बैठक के दौरान, तहसीलदार फूल चंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया, कोतवाल रहमतुल्लाह खान ,व्यापार मंडल संरक्षक समिति के अध्यक्ष राजू वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, नगर के वरिष्ठ व्यापारी कैलाश प्रसाद जायसवाल, मोहन वर्मा,अशोक बागी, राजकुमार मोदनवाल, विजय विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष शुभम कुमार मोदनवाल ,राजेश कुमार गुप्ता, सहित तमाम व्यापारी गण मौके पर मौजूद रहे।