चकिया- जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय बना एलटी फैसलिटी हॉस्पिटल, सुविधाओं की तैयारियां जोरों पर हुई प्रारंभ

चकिया- जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय बना एलटी फैसलिटी हॉस्पिटल, सुविधाओं की तैयारियां जोरों पर हुई प्रारंभ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-जनपद में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में L1 फैसिलिटी के साथ आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है| अस्पताल को बैरिकेडिंग करने के साथ ही दो भागों में विभक्त कर दिया गया है|

अस्पताल की क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर दिलशाद ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग में दक्षिणी छोर पर स्थित 30 बेड के दो अलग-अलग वार्डों कोफिलहाल आइसोलेशन के लिए चिन्हित किया गया है| उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल परिसर के दक्षिणी छोर के प्रवेश द्वार को केवल पार्टी मरीजों के प्रवेश के लिए ही सुरक्षित किया गया है|

इसके अलावा अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए उत्तरी छोर पर स्थित प्रवेश द्वार को निर्धारित किया गया है|