भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने ली कांग्रेस की सदस्यता ।

कोरिया चरचा:शिवपुर चरचा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने कांग्रेस की सदस्यता ली ।आपको बताते चलें आगामी नगर पालिका चुनाव शिवपुर में होने वालीहैं ,जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है । और तैयारियां शुरू कर दी है ,4 माह पूर्व से ही तैयारी देखी जा रही है । कहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग तैयारी में जुटे दिख रहे हैं ,तो कहीं पर कांग्रेस के लोग खासकर कांग्रेश आज वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी है ।कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार में है ,इसलिए कांग्रेस के युवाओं में ज्यादा जोश दिखाई दे रहा है ।भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में चर्चा के लोग कांग्रेस में सदस्यता लेकर चुनावी बिगुल बजा चुके हैं ,वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के लोग भी इस चुनावी बिगुल बज चुके हैं,और साथ में आपको बताते चलें कि आगामी 2020 के नगर पालिका शिवपुर चर्चा की लड़ाई के लिए अभी से तैयारी की जा रही है ।ताकि आने वाले समय पर मजबूती के साथ अपने-अपने लोग अपने-अपने लोगों के साथ अपने पार्टी के साथ खड़े रहे ,मुकाबला दिलचस्प है । और क्यों की अधिसूचना जारी के साथ शिवपुर चर्चा के चुनाव होना घोषित कर दिया गया है ।

जिसमें वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा नेता अमय लाल जी को कांग्रेस प्रवेश कराया गया हैं�जिसमें समस्त वार्डवासी उपस्थित थे । जिसमें प्रमुख रूप से भूपेंद्र यादव ,संजय राय ,प्रदीप तिवारी ,सत्येंद्र कुशवाहा संगठन के लोगों ने प्रवेश कराया।