चंदौली- जनपद के इस गांव निवासी सीआरपीएफ जवान का हृदय गति रूकने से मौत,इस जिले में था तैनात, शव गांव पहुंचते परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली जनपद के इस गांव निवासी सीआरपीएफ जवान का हृदय गति रूकने से मौत,इस जिले में था तैनात, शव गांव पहुंचते परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/सैयदराजा- सैयद राजा थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अवधेश यादव 48 वर्ष के हृदय गति रुकने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार जवान अवधेश यादव प्रयागराज में ड्यूटी कर रहे थे।
ड्यूटी के दौरान परेड हो रहे थे उसी वक्त उन्होंने अपने सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की इसके उपरांत मौके पर मौजूद अधिकारियों व साथी जवानों द्वारा अवधेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जिसके बाद वहां तैनात अधिकारियों द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उनके पैतृक गांव चंदौली जनपद के लिए भेज दिया गया और उनका शव चंदौली पहुंचते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
*महाराजपुर गांव में शोक का माहौल*
महाराजपुर गांव निवासी जवान अवधेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और परिजनों में कोहराम मच गया उनके घर के लोग दहाड़े मारकर रोने चिल्लाने लगे। जवान के परिवार के करुण क्रंदन सुनकर वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। अवधेश यादव अपने पीछे अपनी पत्नी सीमा, तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र को छोड़ गए। वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मकान बनाकर रहते थे।