चकिया- सर्किल अंतर्गत आने वाले इस थाने का सिपाही हुआ कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, थाने को कराया जा रहा है सेनेटाइज,

चकिया- सर्किल अंतर्गत आने वाले इस थाने का सिपाही हुआ कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, थाने को कराया जा रहा है सेनेटाइज,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया/बबुरी- जनपद में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है और इससे लगातार लोगों के संक्रमित होने का दौर जारी है और अब पुलिसकर्मी भी इससे संक्रमित होने लगे हैं जिससे पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है और उसी क्रम में आज जनपद के चकिया सर्किल के अंतर्गत आने वाले बबुरी थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात वाराणसी जनपद से ट्रांसफर होकर बबुरी में आए हुए एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है जिसके बाद पूरे थाने परिसर में हड़कंप मच गया है और थाना परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। और वही उस आरक्षी को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है वहीं उसके संपर्क में आए अन्य भी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है तथा सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।