दिनभर उमस के बाद देर शाम जमकर बरसे बादल,करीब एक घंटे तक हुई बारिश से सड़कों पर एक फीट तक बहा पानी


डूंगरपुर। जिले में लगातार मानसून की बेरूखी के चलते उमस और गर्मी से शहरवासियों का बुरा हाल हो रहा था। लेकिन श्
ानिवार देर शाम करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली। शनिवार को सूर्य उगने के साथ ही सूर्य देवता ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। जैसे-जैस दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए सुबह करीब दस बजे तक दिन का तापमान 33 डिग्री के आसपास पहंुच चुका था। दिन भर उमस और गर्मी के चलते शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग तहसील चौराह सहित अन्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी कम रही। दिनभर उमस देर शाम साढे पांच बजे आकाश में काले बादलों ने जमावड़ा होने से अंधरे छाने लगा। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश समाचार लिखे जाने तक बारिश का जारी था। तेज बारिश के चलते पूराने व नए शहर निचले इलाकों की सड़क एक-एक फीट तक बारिश का पानी बहने लगा। वहीं बारिश शुरू होने के साथ शहरवासियों ने अपने घरों की छतों और सड़कों पर निकलकर बारिश में भीगने का आंनद लेते हुए भी दिखाई दिए। बारिश के चलते शहर के भोईवाड़ा, दर्जीवाड़ा, कानेरा पोल, मोची बाजार, घाटी, फौज का बड़ला सहित अन्य इलाकों की सड़के भी बारिश के चलते नदियों के रूप में पानी बहने लगा।