प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थिर रहेगीः भगोरा


डूंगरपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आह्वान पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जिला कांग्रेस के नेतृत्व में शनिवार को जिला कलेक्टी कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा की ये राजस्थान में जो संवैधानिक संकट आया है इसके पिछे केंद्र सरकार और भाजपा पार्टी का हाथ है। भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और ंराजस्थान की गहलोत सरकार जा पूर्ण रूप से बहुमत में है उसको किसी न किसी तरीके से गिराने चाहते है। जो विधायक हरियाणा में जाकर होटलों में ठेहरे है। जहां उनका पूरा प्रोटेक्शन की भाजपा सरकार कर रही है। जिस दिन से राज्य सरकार ने होटल में विधायकों को ठेहराया उसी दिन से केंद्र सरकार ने उसी होटल में आयकर के छापे पड़ना भी शुरू कर दिया साथ मुख्यमंत्री के मिलने वाले और उनके परिवार के सदस्यों पर आयकर के छापे गिरवाए गए। ताकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से गिर जाए। भाजपा के नरेंद्र मोदी और अमित शाह की यह बहुत बड़ी चाल है और हिन्दुस्तान के अन्य राज्यों में हॉर्स टेंडिंग कर मध्यप्रदेश की सरकार गिराई गई वैसे ही राजस्थान की सरकार भी गिरे जिससे यहां पर भी भाजपा का शासन हो सके यही उनका प्रयास है। आज सचिन पायलट वहां जाकर बैठे है तो क्यू उनको प्रटेशन दे रही है जबकि पायलट कहते है मै कांग्रेस में ही रहूंगा। राजस्थान में कांग्रेस को गिराने की बहुत बड़ी साजिश की जा रही है उसमें भाजपा का बहुत बड़ा हाथ है। पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा की जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर सभी सरकारी उपक्रमों को का निजीकरण कर उन्हें अंबानी और आडाणी के हाथों बेचने का कार्य कर अपनी जेबे भर रही हैै। भाजपा पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा खुल कर सामने आया है। भाजपा पार्टी की नीतियां और कार्यक्रम जनता ने ठूकरा दिए है और जिससे परेशान होकर राजस्थान की सरकार में अराजगता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है।विधायकों की खरीद फरोत की कोशिश की जा रही है और पिछले दरवाजे से राजस्थान की जनता के जनादेश नदादर करते हुए एक स्थिर सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। इसलिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में धरना प्रर्दशन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपनी आवाज बुलंद कर जनता तक ले जा रही है। भाजपा की इस घटिया राजनैति आज आम लोगों के सामने आ चुकी है। अब वो दिन दूर नहीं जब केंद्र में बैठे नरेंद्र मोदी की सूरज अस्त होने वाला है। नरेंद्र मोदी जुठ बोलकर, जनता को भम्रित करके किस तरह से कभी जातियों को बांटने, अगले और पिछले की, कभी दलित और आदिवासी तो कभी अल्पसंख्य और न जाने धर्म की राजनैति पैदा देश में डर और खौफ का वातावरण पूरे देश में कायम करने का काम कर रही है। धरना प्रदर्शन में डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी, पूर्व विधायक, सरपंच, ब्लॉक, युवक कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस जन शामिल हुए।