बावन परियों के दलालों को एक दिन के मील रहे तीन हजार रुपये

कोरिया 24 जुलाई। जिले के पटना थाना क्षेत्र मे चल रहे अंतर राज्य जुंआ फड में दूर-दूर के लोग ताश खेलने आ रहे हैं गुप्त सूत्रों की मानें तो बैकुंठपुर के 52 परियों का जो दलाल हैं, उसके द्वारा जुंआ फड मे खिलाड़ियों को लेकर पटना में खेले जा रहे 52 परियों की महफिल में शामिल कर रहा हैं। उसके एवज मे उदलालों को प्रति दिन तीन हजार जुआ फढ़ के संचालकों के द्वारा दिया जा रहा है, इतना ही नहीं इस जुंआ के फड में बिलासपुर, बैढ़न, मनेन्द्रगढ़, जमुना, कोतमा, अनूपपुर, झारखंड तक के लोग कहा जाए तो दुसरे राज्यों के लोग शामिल हो रहे हैं। कुछ लोगों की माने तो जुआ पड़ संचालन के पास दर्जनों दो चक्का व चार चक्का वाहन खड़े रहते हैं। बैकुंठपुर के दलालों के द्वारा भी एक चार पहिया वाहन में भरकर खिलाड़ियों को ले जाया जाता है। बैकुण्ठपुर के जो दलाला है, उसके द्वारा भी बैकुण्ठपुर क्षेत्र मे पहले जुंआ खेलाने व जुंआ फड मे रुपये फायनेंस किया जाता था। किन्तु अब उक्त दलाल के द्वारा बावन परियों के आशिकों को महफील तक ले जानें के एवज मे प्रति दिन तीन हजार रुपये की फिस लिया जा रहा है। उक्त दलाल के द्वारा जुंआ पड के संचालन समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खेलनें तक के समय तीन हजार रुपये मिल रही है, उक्त दलाल के द्वारा बैकुण्ठपुर के भट्टीपारा जो कभी बैकुण्ठपुर की पूर्व उप पुलिस अधिक्षक सोनियां उके ने रेड जोन घोषित किया था, उसी जगह पर लोगों से चर्चा करते हुए बताता है कि मुझे प्रति दिन तीन हजार रुपये सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के फड संचालन मे मिलता है, तो वहीं यदि जुंऐ की महफिल शाम पांच बजे से रात के समय चलती है तब प्रति घण्टे दो हजार रुपये मिलते है। जानकारी की मानें तो पटना क्षेत्र के पुरानें बावन परियों की महफिल सजानें वाले के द्वारा महफिल सजाई जा रही है।