चंदौली-जनपद में इस जगह पर कोरोना को मात देकर सभासद सहित लौटे लोग, ढोल नगाड़े से किया गया स्वागत

जनपद में इस जगह पर कोरोना को मात देकर सभासद सहित लौटे लोग, ढोल नगाड़े से किया गया स्वागत,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/पीडीडीयू नगर-नगर के मैनाताली के 24 कोरोना मरीजों में सभासद सहित 22 लोगों ने कोरोना को मात देकर गुरुवार को घर वापस लौटे। स्वस्थ होकर लौटे सभी ने एंबुलेंस से उतरते हुए लोगों का अभिवादन किया। ढोल नगाड़े की थाप पर लोगों को घर तक पहुंचाया गया। वार्डवासियों ने पुष्प वर्षा की। पूर्व सभासद अंजना जायसवाल ने तिलक लगाकर सभी का हौसला बढ़ाया। अपने घर पहुंचने पर भावुक हुए कोरोना विजेताओं ने अपनी जुबानी अपनी कहानी को बयां करते हुए दवा के साथ दुआओं को इस जीत का श्रेय दिया और चिकित्सकीय टीम का दिल से शुक्रिया अदा किया।मैनाताली वार्ड में बीते 17 जुलाई को 24 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। एक साथ भारी संख्या में लोगों के संक्रमित होने से वार्ड में खलबली मच गई थी। जिला प्रशासन ने तत्काल सभी को एंबुलेंस से चिकित्सालय में भर्ती कराया था। एक सप्ताह बाद 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। डा. रामधनी की गली में लोगों ने छत पर से फूलों की वर्षा की। तालियां बजाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। चिकित्सकों ने सभी को नियमानुसार खान पान लेने व एक सप्ताह के लिए घर में ही रहने का सुझाव दिया है। अपने अनुभव साझा करते हुए ठीक हुए मरीजों ने बताया कि हम लोगों को जब पता चला था कि हम पॉजिटिव हैं, तब सब डर गए थे। लेकिन, जिस तरफ से जिला प्रशासन द्वारा उपचार के लिए जल्दी चिकित्सालय भेजा गया, तब अच्छा लगा। हम सबका बहुत अच्छे ढंग से इलाज हुआ। इतनी जल्दी ठीक होकर लौटे हैं बहुत अच्छा लग रहा है।